खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं।(अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर अखिल कुमार)

लोकेशन-महराजगंज उत्तर प्रदेश
सरकार भानु प्रताप तिवारी

महाराजगज / खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। हमारे देश में खेलों को उतनी प्राथमिकता नहीं मिलती थी जितनी शिक्षा को दी जाती है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है।उक्त बातें मुख्य अतिथि गोरखपुर ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने स्टेडियम में चल रहे सांसद खेल स्पर्धा के चौथे दिन खेल का उद्घाटन करने के उपरांत कही। उन्होंने कहाकि ग्रामीण क्षेत्रो मे इस तरह के आयोजन कर ग्रामीण स्तर के खिलाडियो को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर है । खिलाड़ी खेल की भावना से खेल को खेले सभी खेल का महत्व होता है। पूर्वांचल मे बहूत खिलाडी प्रतिभा के धनी है। उन्होंने कहाकि खिलाड़ियों को शुभकामनाये देता हूँ आप लोग खेल की दुनिया मे जनपद का, गाव का ,राष्ट्र का नाम रोशन करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने कहाकि खेल से आपसी मेलजोल बढ़ता है और समाज में भाईचारा का संदेश जाता है। पूर्व में सरकार की उदासीनता के कारण खिलाड़ियों को अवसर नही मिल पा रहा था। राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय खेलो में हमारे खिलाड़ी अंकतालिका में काफी नीचे रहते थे। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खिलाड़ियों की चिंता की है।खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए जरूरी है की उन्हें अवसर उपलब्ध कराए जाएं। हमारी सरकार ने सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से एक बेहतर मंच दिया है। विधायक ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर भजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जॉयसवाल,विंध्यवासिनी सिंह, सी जे थॉमस, राजीव द्विवेदी , केंद्रीय मंत्री के सुपुत्र रोहन चौधरी ,राजेश कुमार गुप्ता ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।इस अवसर पर अभिषेक श्रीवस्तब, ग़ोविन्द जॉयसवाल, वीरेंद्र लोहिया, मनोज पटेल,राकेश अग्रहरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!