“जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध शस्त्र व मोटर साइकिल बरामद”
थाना भोपा, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 18.11.2021 को थाना भोपा पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त को भौकरहेडी रोड सीकरी से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः –
1- याकूब उर्फ कोबरा पुत्र इब्राहिम नि0 ग्राम सीकरी थाना भोपा मुजफ्फरनगर।
बरामदगी का विवरणः-
1- 01 तंमचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
2- 01 मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस बिना नम्बर।
नोटः- गिरफ्तार अभियुक्त थाना भोपा से जिला बदर है। अभियुक्त दिनांक 11.08.21 को 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस
R9 भारत तहसील खेतौली रिपोर्टर कोमल रानी मुजफ्फरनगर