कोरिया एसपी संतोष कुमार सिंह ने क्राइम मीटिंग में दिए कड़े निर्देश…

*कोरिया क्राईम मीटिंग में एसपी संतोष सिंह ने चिटफण्ड व फाइनेंसियल फ्रॉड पर कार्यवाही, अवैध धान-परिवहन रोक, जुआ-सट्टा पर कार्यवाही, साप्ताहिक अवकाश, सोशल मीडिया मोनिटरिंग सहित अन्य बिन्दुओं पर दिये कड़े निर्देश।

0—-*जिले में पिछले तीन दिनों में आबकारी अभियान में सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वाले 146 व्यक्तियों पर हुई कार्यवाही करने पर, प्रभारियों को आगे भी ऐसे अभियान चलाने को कहा।

0–आमंत्रित उपसंचालक अभियोजन ने मीटिंग में एनडीपीएस एक्ट की बारीकियों की चर्चा की,
पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक रखी, बैठक में माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं नव पदस्थ पुलिस महानिदेशक द्वारा ली गई मीटिंग के परिपालन में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग हेतु टीम गठन के संबंध में कहा कि सभी सोशल साइट्स पर पुलिस नजर रखें एवं किसी प्रकार की अनर्गल पोस्ट और लॉ एंड आर्डर को प्रभावित करने वाले पोस्ट पर विशेष नजर रखी जाए,। गस्त करें एवं संदेहियों से पूछताछ करने के निर्देश दिए जिससे चोरी, लूटपाट या डकैती जैसे घटनाएं न हो।

0– आबकारी अभियान में सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर पाए जाने वाले 146 व्यक्तियों पर हुई कार्यवाही पर पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारियों की पीठ थपथपाई और आगे भी ऐसा कार्य करने का आदेश दिया, अच्छी कार्य पर
कोतवाली प्रभारी अश्वनी सिंह को पुरस्कृत किया, वहीं दूसरी ओर खराब प्रदर्शन करने वाले कई थाना प्रभारी को फटकार भी लगाए।
0—पुलिस कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश इस सप्ताह से प्रदाय किया जाए – एसपी संतोष कुमार सिंहने दिए निर्देश।
छत्तीसगढ़ राज्य शासन एवं पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा के द्वारा अपनी बैठक में पुलिस कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश प्रदाय करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश मिल सके थाना प्रभारी ऐसा रोस्टर तैयार करें। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कविता ठाकुर,  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे, नगर पुलिस अधीक्षक पी पी सिंह, प्रभारी स्टेनो, ओ.एम/शिकायत शाखा प्रभारी, सभी थाना, चौकी, सहायता केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।
R9 भारत
संभाग हेड अजीम अंसारी
कोरिया सूरजपुर सरगुजा छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!