थाना व सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान के तहत किया गया अफीम विनष्टीकरण

लावालौंग:थाना क्षेत्र में अफीम की खेती करने वालों की कमर तोड़ने का अभियान पुलिस के द्वारा शुरू कर दिया गया है।बार-बार हिदायत करने एवं लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी देशद्रोही अफीम माफियाओं के हौंसले और मंशे को पौधा उगाई के पूर्व ही पुलिस ने रौंदना शुरू कर दिया है।उक्त विषय की जानकारी देते हुए लावालौंग थाना प्रभारी विवेक कुमार नें बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि मूर्तियांटांड़ एवं हेडुम के बीच जंगल क्षेत्र में भारी मात्रा में भूमि की तैयारी कर अफीम का बीज बोया गया है। सूचना मिलने के बाद हमने थाना एवं सीआरपीएफ के जवानों का टीम गठन कर लगभग पांच एकड़ भूमि पर लगाए गए अफीम को नष्ट कर दिया है।आगे उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में ही पुलिस के द्वारा की गई ऐसी कार्रवाई से अफीम की खेती करने वालों को गहरा झटका लगेगा।और बहुत हद तक इससे अफीम की खेती पर काबू भी पाया जा सकता है।अफीम विनष्टीकरण अभियान को सफल बनाने में थाना प्रभारी के साथ-साथ सीआरपीएफ के प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय कुमार राम के साथ-साथ अन्य जवानों ने भी अहम भूमिका निभाई।

मो० साजिद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!