ब्रेकिंग न्यूज़ -अमेठी ‘ विश्वमणि तिवारी-6393226496
घर से लापता किशोरी का तालाब में मिला शव,परिजनों में मचा कोहराम
रविवार देर शाम घर से शौच के लिये निकली नाबालिग युवती का शव गाँव के पास तालाब में मिला। परिजनों में कोहराम मच गया। अमेठी जनपद के मुंशीगंज अंतर्गत श्रीपुर मजरे सोरांव वासी कमलेश कुमार पाल की पुत्री कोमल उम्र 17 वर्ष जो कि 12 वीं की छात्रा है, रविवार शाम लगभग 7 बजे घर से शौच के लिये निकली थी। जो वापस नहीं लौटकर आयी। देर होता देख चिन्तित घरवाले बेटी की खोज में निकल पड़े। जो कही नही मिली। थक हारकर परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना कोतवाली मुंशीगंज पुलिस को दिया। सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे गाँव के पास तालाब में पानी में शव दिखाई दिया। जिस पर गाँव वालो ने तुरन्त शव को बाहर निकाला। तथा पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर कोतवाली ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।