छुईखदान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानपुर पहाड़ी में मेलामड़ाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डोंगरगांव के विधायक माननीय श्री दलेश्वर साहू जी उपस्थित हुए! जिसमें माननीय साहू जी ने एक रंगमंच के लिए 5 लाख की स्वीकृति प्रदान की !आपको बता दें कि ग्राम पंचायत मानपुर पहाड़ी में एक भव्य मेलामड़ाई आयोजन होता है जो आसपास क्षेत्र में काफी जनसंख्या में लोग उपस्थित होते हैं जहां आदिवासी समाज के कारण बहुत ही अच्छा जय बुढा देव मेलामड़ाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू जी एवं जिला पंचायत सदस्य राजेश पाल पूर्व विधायक गिरवर जंघेल जी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पटेल जी एवं जिला पंचायत सदस्य निर्मला विजय वर्मा जी एवं आदि उपस्थित थे!
R9 भारत गोपी वर्मा छुईखदान