घुघली,महराजगंज-
घुघली ब्लाक सभागार में शनिवार को प्रधान मंत्री व मुख्य मंत्री आवास योजना के तहत 58 पात्र लाभार्थियों को चाभी देते हुए बतौर मुख्य अतिथि घुघली प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि साकार हुआ सपना घर हुआ अपना । देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने गरीबो के उथान के लिए तमाम गरीब कल्याण योजना चलाकर उनको ऊपर उठाने का कार्य कर रहे है। इसी के तहत प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवास की चाभी देकर गरीबो के सपनो को साकार किया है ।
खण्ड बिकास अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव व अतिक्त बीडीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण योजनों को ग्राम प्रधान गण व ग्राम पंचायत अधिकारी योजनों को पात्र लाभार्थियो तक पहुचाये इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नही होनी चाहिए ।उन्होंने ने कहा कि जिन लाभार्थी का आवास पूर्ण नही है उसे तत्काल पूर्ण कराया जाय।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड बिकास अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया संचालन सहायक लिपिक बालकेश्वर सिंह ने किया।
इस मौके पर रामसूरत सिह भाजपा मंडल प्रभारी अब्दुल कलाम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।