बिग ब्रेकिंग न्यूज- अमेठी विश्वमणि तिवारी-6393226496 12,000/- रूपये का इनामिया गैंगेस्टर अभियुक्त 01 तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के, धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.11.2021 को तलाश वांछित/वारण्टी व देखभाल क्षेत्र के दौरान उ0नि0 शिवाकान्त पाण्डेय थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराही द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 178/20 धारा 2/3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी में वांछित व इनामिया अभियुक्त आतिफ उर्फ भोला पुत्र आरिफ खान नि0 ग्राम अमावा थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली को बनभरिया रोड नहर पुलिया के पास से समय से करीब 10:45 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त मुकदमा उपरोक्त में वांछित व 12,000/- रूपये का इनामिया है । थाना कमरौली द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
• आतिफ उर्फ भोला पुत्र आरिफ खान नि0 ग्राम अमावा थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली ।
बरामदगी-
• 01 अदद तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
1. मु0अ0सं0 266/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 178/20 धारा 2/3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
गिरफ्तारी टीम का नाम-
1. शिवाकान्त पाण्डेय थानाध्यक्ष कमरौली जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
3. का0 वीरेन्द्र कुमार थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
4. का0 भगवान सिंह थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
5. का0 सचिन राजभर थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
6. का0 अजीत पाल यादव थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 182/18 धारा 272,273,467,468,471भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 178/20 धारा 2/3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
बिग ब्रेकिंग न्यूज- अमेठी विश्वमणि तिवारी-6393226496 12,000/