सूर्या क्लब के सदस्यों ने किया विभिन्न छठ घाटों का साफ-सफाई.
पांडू से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
झारखंड पलामू:- आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर इन दिनों जगह – जगह छठ घाट सहित सड़कों की भी सफाई की जा रही है. इसी क्रम में आज पांडू प्रखंड अंतर्गत मुसीखाप में भी सूर्या क्लब के सदस्यों ने छठ घाटों का किया साफ-सफाई. ज्ञात हो कि सूर्या क्लब मुसीखाप के द्वारा विगत कई वर्षों से छठ घाट की साफ-सफाई एवं प्रकाश की उत्तम प्रबंध, पंडाल, टेंट के साथ-साथ अन्य कई प्रकार के सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती रही है. जिसमें मुसीखाप सूर्या क्लब के सदस्यों की अहम भूमिका रहती है . सूर्या क्लब के सदस्यों ने कहा यह आस्था का महापर्व छठ पूजा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है किसी प्रकार की गंदगी भक्तों को नजर ना आए इसका विशेष ध्यान रखते हुए हम लोगों ने सड़कों के साथ-साथ छठ घाटों का चौतरफा साफ- सफाई के साथ-साथ लाइटिंग की व्यवस्था की है. इस मौके पर राजू कुमार शर्मा, धीरज शर्मा उर्फ ओपी बाबू, प्रमोद विश्वकर्मा, बिट्टू शर्मा, राकेश शर्मा, नागेंद्र शर्मा साथ-साथ अन्य कई युवा शामिल रहे.