थाना मुंशीगंज पुलिस व एसओजी अमेठी द्वारा हत्या का खुलासा, हत्या में प्रयुक्त वाहन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।

 

           जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.10.2021 थानाध्यक्ष मुंशीगंज संदीप राय व एसओजी प्रभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा मय हमराह द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर पिकअप वाहन संख्या यूपी0 33 टी 9114 में सवार 02 अभियुक्त 1.विजय प्रताप सिंह उर्फ गल्लन सिंह पुत्र चन्द्रबहादुर सिंह निवासी पश्चिम दुआरा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी 2.श्याम बिहारी शुक्ला पुत्र चन्डीदत्त शुक्ला नि0 भुसियांवा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी को दरपीपुर गरथोलिया रोड़ से समय करीब 07:30 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कुल 04 टीमों का गठन किया गया था । टीमों द्वारा निरंतर प्रयास कर घटना के बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशी गई जिससे उपयुक्त गाड़ी यूपी 33 टी 9114 को तलाश कर बरामद किया गया । सर्विलांस व एसओजी टीम द्वारा निरंतर प्रयास कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी । 

घटना का संछिप्त विवरण-

           पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि विजय प्रताप उर्फ गल्लन व उदय प्रताप सिंह की मृतक संतोष सिंह से काफी समय से रंजिश चलती आ रही है । इसी रंजिश के चलते साजिश के तहत अभियुक्तों द्वारा गाड़ी यूपी 33 टी 9114 को खरीदा गया था तथा आपस में बातचीत के लिए 02 अदद नयी मोबाइल फोन 02 अदद नया सिम खरीदा गया था । इन दोनो फोनो के द्वारा मृतक संतोष सिंह की रैकी करते हुए मृतक लोकेशन गाडी चालाक अभियुक्त श्याम बिहारी शुक्ला को देते रहे तथा इसी साजिश के तहत अभियुक्त श्याम बिहारी शुक्ला ने 17.10.2021 को संतोष सिंह (फौजी) का पीछाकर दीनापुर पुलिया के पास पिकप संख्या यूपी 33 टी 9114 से संतोष सिंह को टक्कटर मारकर हत्या कर दी जिससे उनकी मृत्यु हो गयी । घटना करने के बाद अभियुक्तो द्वारा मोबाइल फोन व सिम को नष्ट कर दिया । इस घटना को अंजाम देने के लिए अभियुक्त विजय प्रताप व उदय प्रताप द्वारा अभियुक्त श्याम बिहारी शुक्ला को यूपी 33 टी 9114 को रुपये 01 लाख 85 हजार में खरीद कर दी गयी थी कि घटना के बाद गाड़ी श्याम बिहारी शुक्ला हो जायेगी ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –

1. विजय प्रताप सिंह उर्फ गल्लन सिंह पुत्र चन्द्रबहादुर सिंह निवासी पश्चिम दुआरा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

2. श्याम बिहारी शुक्ला पुत्र चन्डीदत्त शुक्ला नि0 भुसियांवा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

फरार अभियुक्त

• उदय प्रताप सिंह पुत्र चन्द्र बहादुर सिंह नि0 पश्चिम दुआरा थाना मुंशीगजं जनपद अमेठी ।

बरामदगी-

• हत्या में प्रयुक्त पिकअप यू0पी 33 टी 9114 (आला कत्ल), 01 अदद मोबाइल ।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

1. मु0अ0सं0 257/21 धारा 302, 120बी भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

थाना मुंशीगंज

1. थानाध्यक्ष मुंशीगंज संदीप राय थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

2. उ0नि0 बृजभूषण पाठक थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी

3. उ0नि0 इन्द्रेश कुमार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

4. हे0का0 जसवन्त कुमार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

5. हे0का0 प्रदीप कुमार मिश्रा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

6. का0 हरवेन्द्र सिंह थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

7. का0 कुँवर सिंह राजपूत थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

एसओजी टीम-

1. उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी जनपद अमेठी ।

2. हे0का0 बलवन्त सिंह एसओजी जनपद अमेठी ।

3. हे0का0 मतलूब अहमद एसओजी जनपद अमेठी ।

4. का0 इमाम हुसैन एसओजी जनपद अमेठी ।

5. का0 नरेन्द्र मिश्रा एसओजी जनपद अमेठी ।

6.  का0 सतीष गुप्ता सर्विलांस जनपद अमेठी ।

7. का0 अमित मिश्रा सर्विलांस जनपद अमेठी ।

8. का0 दिनेश यादव एसओजी जनपद अमेठी ।

9. का0 जितेन्द्र यादव एसओजी जनपद अमेठी ।

आपराधिक इतिहास-

अभियुक्त- विजय प्रताप सिंह उर्फ गल्लन सिंह पुत्र चन्द्रबहादुर सिंह निवासी पश्चिम दुआरा

1. मु0अ0सं0 1120/14 धारा 147,148,149,188,307,302,336,382,353,332,427,504, 506,120 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

2. मु0अ0सं0 327/01 धारा 147,323 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

3. मु0अ0सं0 83/95 धारा 307 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी

4. मु0अ0सं0 212/92 धारा 457/380 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी

5. मु0अ0सं0 68/91 धारा 363,366 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी

6. मु0अ0सं0 93/91 धारा 394,506 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी

7. मु0अ0सं0 33/90 धारा 307 भादवि थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर ।

8. मु0अ0सं0 95/21 धारा 3 यूपी गुण्डा अधिनियम थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।राहनीय कार्य अमेठी पुलिस

थाना मुंशीगंज पुलिस व एसओजी अमेठी द्वारा हत्या का खुलासा, हत्या में प्रयुक्त वाहन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।

           जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.10.2021 थानाध्यक्ष मुंशीगंज संदीप राय व एसओजी प्रभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा मय हमराह द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर पिकअप वाहन संख्या यूपी0 33 टी 9114 में सवार 02 अभियुक्त 1.विजय प्रताप सिंह उर्फ गल्लन सिंह पुत्र चन्द्रबहादुर सिंह निवासी पश्चिम दुआरा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी 2.श्याम बिहारी शुक्ला पुत्र चन्डीदत्त शुक्ला नि0 भुसियांवा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी को दरपीपुर गरथोलिया रोड़ से समय करीब 07:30 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कुल 04 टीमों का गठन किया गया था । टीमों द्वारा निरंतर प्रयास कर घटना के बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशी गई जिससे उपयुक्त गाड़ी यूपी 33 टी 9114 को तलाश कर बरामद किया गया । सर्विलांस व एसओजी टीम द्वारा निरंतर प्रयास कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी । 

घटना का संछिप्त विवरण-

           पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि विजय प्रताप उर्फ गल्लन व उदय प्रताप सिंह की मृतक संतोष सिंह से काफी समय से रंजिश चलती आ रही है । इसी रंजिश के चलते साजिश के तहत अभियुक्तों द्वारा गाड़ी यूपी 33 टी 9114 को खरीदा गया था तथा आपस में बातचीत के लिए 02 अदद नयी मोबाइल फोन 02 अदद नया सिम खरीदा गया था । इन दोनो फोनो के द्वारा मृतक संतोष सिंह की रैकी करते हुए मृतक लोकेशन गाडी चालाक अभियुक्त श्याम बिहारी शुक्ला को देते रहे तथा इसी साजिश के तहत अभियुक्त श्याम बिहारी शुक्ला ने 17.10.2021 को संतोष सिंह (फौजी) का पीछाकर दीनापुर पुलिया के पास पिकप संख्या यूपी 33 टी 9114 से संतोष सिंह को टक्कटर मारकर हत्या कर दी जिससे उनकी मृत्यु हो गयी । घटना करने के बाद अभियुक्तो द्वारा मोबाइल फोन व सिम को नष्ट कर दिया । इस घटना को अंजाम देने के लिए अभियुक्त विजय प्रताप व उदय प्रताप द्वारा अभियुक्त श्याम बिहारी शुक्ला को यूपी 33 टी 9114 को रुपये 01 लाख 85 हजार में खरीद कर दी गयी थी कि घटना के बाद गाड़ी श्याम बिहारी शुक्ला हो जायेगी ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –

1. विजय प्रताप सिंह उर्फ गल्लन सिंह पुत्र चन्द्रबहादुर सिंह निवासी पश्चिम दुआरा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

2. श्याम बिहारी शुक्ला पुत्र चन्डीदत्त शुक्ला नि0 भुसियांवा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

फरार अभियुक्त

• उदय प्रताप सिंह पुत्र चन्द्र बहादुर सिंह नि0 पश्चिम दुआरा थाना मुंशीगजं जनपद अमेठी ।

बरामदगी-

• हत्या में प्रयुक्त पिकअप यू0पी 33 टी 9114 (आला कत्ल), 01 अदद मोबाइल ।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

1. मु0अ0सं0 257/21 धारा 302, 120बी भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

थाना मुंशीगंज

1. थानाध्यक्ष मुंशीगंज संदीप राय थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

2. उ0नि0 बृजभूषण पाठक थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी

3. उ0नि0 इन्द्रेश कुमार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

4. हे0का0 जसवन्त कुमार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

5. हे0का0 प्रदीप कुमार मिश्रा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

6. का0 हरवेन्द्र सिंह थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

7. का0 कुँवर सिंह राजपूत थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

एसओजी टीम-

1. उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी जनपद अमेठी ।

2. हे0का0 बलवन्त सिंह एसओजी जनपद अमेठी ।

3. हे0का0 मतलूब अहमद एसओजी जनपद अमेठी ।

4. का0 इमाम हुसैन एसओजी जनपद अमेठी ।

5. का0 नरेन्द्र मिश्रा एसओजी जनपद अमेठी ।

6.  का0 सतीष गुप्ता सर्विलांस जनपद अमेठी ।

7. का0 अमित मिश्रा सर्विलांस जनपद अमेठी ।

8. का0 दिनेश यादव एसओजी जनपद अमेठी ।

9. का0 जितेन्द्र यादव एसओजी जनपद अमेठी ।

आपराधिक इतिहास-

अभियुक्त- विजय प्रताप सिंह उर्फ गल्लन सिंह पुत्र चन्द्रबहादुर सिंह निवासी पश्चिम दुआरा

1. मु0अ0सं0 1120/14 धारा 147,148,149,188,307,302,336,382,353,332,427,504, 506,120 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

2. मु0अ0सं0 327/01 धारा 147,323 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

3. मु0अ0सं0 83/95 धारा 307 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी

4. मु0अ0सं0 212/92 धारा 457/380 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी

5. मु0अ0सं0 68/91 धारा 363,366 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी

6. मु0अ0सं0 93/91 धारा 394,506 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी

7. मु0अ0सं0 33/90 धारा 307 भादवि थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर ।

8. मु0अ0सं0 95/21 धारा 3 यूपी गुण्डा अधिनियम थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी 

                                                                 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!