Location:Kunda,Chatra
By:Kr Chandan
Anchor: कुन्दा थाना क्षेत्र के मेदवाडीह में एक नाबालिग लड़के पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है।घायल लड़के का नाम रविरंजन (17) बताया जा रहा है।मेदवाडीह निवासी रविरंजन पिता गुलाब यादव ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।वही घायल युवक के पिता ने बताया की मेरा पुत्र रविरंजन दुकान से कुछ समान लेकर अपने घर लौट रहा था।तभी अचानक से 02 युवकों ने रविरंजन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।वही परिजनों का आरोप है की उक्त लोग धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया।रविरंजन ने इनलोगों के चंगुल से छुड़ा कर भागा तब जाकर जान बच पाई।धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का आरोप गाँव के हीं रविंद्र कुमार पिता शम्भू यादव,एक नाबालिग काल्पनिक नाम (संदीप कुमार) पिता इंद्रदेव यादव पर लगा है।वही घायल युवक का ईलाज निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा है।वही कुन्दा थाना पुलिस ने मामले की छानबीन कर दो युवक को गिरफ्तार कर एक को जेल व एक को बाल सुधार गृह हजारीबाग भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है समाचार लिखे जाने तक आरोपी को कोविड जाँच के लिए प्रतापपुर स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया था।