मिश्रिख / राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती प्रतियोगिता के अंतर्गत तीनदिवसीय दंगल का आयोजन आज शनिवार को मेला मैदान मिश्रिख में शुरू हुआ। महर्षि दधीच की तपोस्थली पर दंगल का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख मिश्रिख रामकिंकर पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख मछरेहटा प्रतिनिधि विजय भार्गव ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया। दंगल प्रभारी फुरकान गाजी पहलवान सीतापुर संचालक बहराइच के मुन्ना टाइगर पहलवान ने पहलवानों का परिचय कराते हुए दंगल की शुरुवात की पहली जोड़ी के रूप में नागेंद्र दास अयोध्या तेलियानी से भोला मिश्रा दंगल में उतरे और नागेंद्र दास ने तेलियानी के भोला मिश्रा को पटकनी काठमांडू नेपाल से आए हुए महावीर थापा ने मनोज पहलवान राजस्थान से हाथ मिला कर दंगल प्रारंभ किया जिसमें राजस्थान राहुल मथुरा बराबरी पर रहे शरीफ सहारनपुर से आए हुए मो गनी कलियर शरीफ सहारनपुर महावीर थापा काठमांडू से बरा बरी पर रहे दंगल प्रभारी फुरकान पहलवान ने बताया तीन दिन दंगल का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर भाष्कर मिश्रा, देवेश पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, नीरज यादव, आलोक वर्मा, नईम खाँ सभासद, अनीस सभासद , विशाल मिश्रा, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।