जनपद बलरामपुर सादुल्लाह नगर मार्ग से नवादा गोपालपुर खटकन डीह तक प्रधानमंत्री पास हुआ था लेकिन ठेकेदार
मानक विहीन सड़क निर्माण व गड्ढा मुक्त सड़क का कार्य।
बड़े पैमाने पर हो रहा है सड़क निर्माण और गड्ढा मुक्त अभियान में गोलमाल।
रेहरा बाजार विकास खण्ड सादुल्लाह नगर मार्ग से नेवादा गोपालपुर खटीकन डीह प्रधानमंत्री सड़क योजना पास हुई थी लेकिन ठेकेदार पुरानी सड़क पर ही रिपेयरिंग करा रहे हैं सादुल्लाह नगर नेवादा मोड़ पर जो सरकारी चार्ट लगाया गया है और उसमें लिखा है कि प्रधानमंत्री सड़क चौड़ी होगी लेकिन ठेकेदार पुरानी सड़क पर ही पत्थर का ना ही प्रयोग करके गिट्टी और डामर से ही सड़क निर्माण करा रहे हैं इसकी लागत 72 लाख 82 हजार है जो चार्ट में लिखा है यह मामला सादुल्लाह नगर मार्ग से लेकर नेवादा गोपालपुर खटीकन डीह तक का है
ब्यूरो चीफ ताजुद्दीन जिला बलरामपुर