साल्हेवारा में एक दिवसीय आयूष स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर

संचालक आयुष विभाग और जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में ब्लाक छुईखदान के साल्हेवारा ग्राम पंचायत में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुष काढ़ा का वितरण शासकीय आयुर्वेद औषधालय साल्हेवारा भवन में किया गया। कार्यक्रम सरपंच संतोष नामदेव सचिव कृष्णा सोनी उपसरपंच मंनोज अग्रवाल के आतिथ्य मे माँ धनवंतरि की पूजा अर्चना के साथ प्रांरभ हूआ। शिविर में वातरोग, उदर रोग सहित अन्य रोगों के विशेषज्ञो की मौजूदगी मे 271 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क आयुर्वेदिक दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी रणजीत देशमुख,बहादुर सिंह मार्को फार्मासिस्ट हरभजन सिंह पैकरा,ग्राम पंचायत से मेलाराम,गोकरण सोनवानी,संतुराम सोनवानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!