वनांचल साल्हेवारा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक स्व: देवव्रत सिंह के नाम साल्हेवारा नवीन महाविद्यालय का नाम करण किये जाने की मांग वनाचंल साल्हेवारा क्षेत्र की आम जनता की मांग है।स्व देवव्रत सिंह का लगाव वणांचल क्षेत्र के लोगो से रहा है व वे इनके बीच काफी लोकप्रिय रहे है।
खैरागढ विधानसभा क्षेत्र के चार बार के विधायक रहे लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव से सांसद रहे है बेहद लोकप्रिय विधायक के रुप जाने जाते थे ।उनकी आकस्मिक निधन हो जाने से उनकी रिक्तता महसुस होने लगी है ।
जिसकी भरपाई करने उनके याद में साल्हेवारा नवीन महाविद्यालय का नामकरण राजा देवव्रत सिंह जी के नामकरण कर उनकी आत्मा के शांति के बाग श्रद्धांजलि स्वरुप यह नाम दे देना चाहिये ।
जिसने इतनी लंबी राजनिति तय कर चुका था उनके चाहने वाले भी वनांचल क्षेत्र में अधिक हैं सभी वनांचल साल्हेवारा क्षेत्र के आम जनमानस में उनकी लोकप्रियता को बरकरार संजोये रखने के लिये छत्तीसगढ़ शासन रायपुर मुख्यमंत्री महोदय जी से मांग करते है कि उनका सम्मान करते हुये नवीन महाविद्यालय का नाम राजा देवव्रत सिंह जी के नाम किया जाये ।
जैसे छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने उनके अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने आदेश किये थे उसी तरह यह नामकरण करने को हरी झंडी देते हुये अतिशीघ्र घोषणा करने की कृपा करें ।