केन्दुझर जिला के साईं समिति बड़बिल में सत्य साईं बाबा का जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।

श्री सत्य साईं बाबा एक ऐसा नाम है जो विश्व के किसी भी कोने में जाने जाते हैं। अपने भक्तों के साथ जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी हैं सत्य साईं बाबा। शिर्डी साईं बाबा के अवतार माने जाते हैं उनका जन्म आंध्र प्रदेश में स्थित पुटपरती गांव में हुआ था। आज भी 168 देशों में उन के बहुत सारे भक्त हैं। आज बड़बिल के सत्य साईं मंदिर में बाबा का 96 वा जन्म दिवस मनाया गया सुबह 5:00 बजे से ओम कारम सुप्रभातम और नगर स कीर्तन हुआ सुबह 7:30 में फ्लैग होस्टिंग किया गया। उसके बाद साईं बाबा का पूजा किया गया 9:00 बजे सरकारी अस्पताल में फूड डिसटीब्यूशन किया गया।

11:00 बजे से साईं भजन एक घंटा चला। उसके बाद प्रवचन किया गया इसके बाद नारायण सेवा और प्रसाद वितरण हुआ। भक्तों के बीच तीन सौ से ज्यादा लोगों में प्रसाद सेवन किया 105 गरीब लोगों को कंबल बांटा गया। शाम को भजन किया गया इसके बाद कल्चर प्रोग्राम रखा गया जिसमें विशेषकर ओडिसी नृत्य किया गया।

अंत में प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन किया गया इसमें विशेषकर बड़बिल साईं समिति के कन्वीनर बीके रावल , तपस बारिक, प्रहलाद महापात्रा ,विनय ,संतोष चौधरी ,विशंभर महापात्रा ,अमूल्य अनीता बारिक, मंजू रथ और रवि कुमार के साथ कई भक्त उपस्थित रहे ।

केन्दुझर जिला बड़बिल से सज्जाद आलम की रिपोर्ट R9 भारत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!