दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी के फाइनल मुकाबले मे बडगांव 1 ने बडगांव 2 को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया……….

बरठीं बिलासपुर।

ग्राम पंचायत बड़गाँव में गुगा जाहर वीर मेले में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी के फाइनल मुकाबले मे बडगांव 1 ने बडगांव 2 को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

वॉलीबाल में बरठीं 1 की टीम ने 2-1 के सेटों में मंडी कॉलेज को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। स्वर्गीय जय सिंह चंदेल एन डी एस आई की यादगार में करवाई गई इन खेलों में
राहुल को टूर्नामेंट का बेस्ट वॉलीवाल खिलाड़ी घोषित किया गया। इससे पहले सेमीफाइनल में बरठीं 1 औऱ बलोह की टीमों की आपस में भिड़ंत हुई जिसमें 2-1 के सेट में फाइनल में जगह बनाई इसके अलावा मंडी ने बड़गांव को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में बरठीं 1 ने मंडी कॉलेज की टीम को 2-1 से हराकर फाइनल मैच पर कब्जा कर लिया

मेले में खेलों के समापन पर मुख्यातिथि विकास खंड झंडुत्ता के बीडीसी पूर्व उपाध्यक्ष मंगल ठाकुर ने विजेता टीमों को 7100 व 6100 रुपये की इनामी राशि ट्रॉफी सहित प्रदान की। श्री ठाकुर ने विजेता टीमों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। मेले के सफल आयोजन के लिए स्थानीय पंचायत व मेला कमेटी को भी बधाई दी। मेला खेल कमेटी बड़गांव के प्रधान संजीव चंदेल ने बताया कि मेला कमेटी द्वारा आयोजित इन खेलों में 16 टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान निक्कू राम बहादुर सिंह चंदेल सुषम चंदेल, विनय गौतम, सौरव गौतम सुधीर चंदेल अमन चंदेल देशराज ठाकुर हरनाम सिंह चंदेल प्रिंस गौतम वासुदेव करमचंद शास्त्री संतोष कुमार हरीश सुनील मनोहर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!