एसडीएम की उड़नदस्ता टीम ने मझौलिया चीनी मिल के कांटों का किया औचक निरीक्षण।

मझौलिया पश्चिम चंपारण से संवाददाता मनीष कुमार की रिपोर्ट।
मझौलिया ।सदर अनुमंडलाधिकारी विनोद की उड़न दस्ता टीम ने गुरुबार के दिन मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज परिसर में लगे गन्ना तौल केंद्र कांटा का औचक निरीक्षण किया।भर्ती और खाली काटों पर वाट रखकर तौल कराया।परन्तु वजन में कोई गड़बड़ी नही मिली।इस बीच भारी संख्या में गाड़ीवान और किसान जुटे।वजन में कोई कमी नही पाकर किसानों ने संतुष्टि जतायी।एसडीएम ने मौके पर पहुंचे पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पड़ोसी चीनी मिल सुगौली में घटतौली की शिकायत सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है।इसी के मधेनजर आज डीएम के आदेश पर औचक निरीक्षण किया गया परन्तु तौल सही गया।

मौके पर उपस्थित किसान पहवारी साह ने एसडीएम से वार्ता की तथा कहा कि
चीनी मिल का वेट और भुगतान दोनों सही है।उसने प्रशासनिक अधिकारियों के प्रश्न के जबाब में संतुष्टि जताया।जांच के दौरान एएसडीएम अनिल कुमार, केन अफसर श्रीराम सिंह, मझौलिया बीडीओ बैंजु कुमार मिश्रा, सीजीएम इंदीप सिंह भाटिया, जीएम केन राजेश कुमार सिंह, मैनेजर एचआर रमाकांत मिश्रा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी जयशंकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!