एक साथ जली चार चिताए , पूरा गांव डूबा शोक में

सतना जिले के मैहर जीतनगर के पास हुऐ भीषण सड़क हादसा में जहां तेज रफ्तार ट्रक ने कार सवार को मारी जोरदार टक्कर, इस हादसे एक ही परिवार के 4 लोगों की दुखद मौत हुई है। चारों पार्थिव शरीर के एक साथ घर से निकली अर्थी और पंचतत्व में विलीन हुए, मृतक के छोटे भाई ने दी मुखाग्नि,

मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र जीतनगर ग्राम के पास में तेज रफ्तार का कहर बरपाया, जहाँ तेज रफ्तार ट्रक क्र. Up 96 T 2075 ने कार सवार को जमकर टक्कर मारी, इस हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही अपनी जान गवाई, घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल मच गया, आनन-फानन में स्थानीय लोगो की मदद से घायल मासूम को उपचार के लिए मैहर अस्पताल भेजा गया, और कार में सवार मृतकों के शव को कार से बाहर निकालकर शव ग्रह भेजवाया गया,

कार मे माता पिता और दो मासूम मौजूद थे, मारुति कंपनी की स्वीफ्ट डिजायर कार क्र. Mp 19 CA 4123 में सवार माता पिता और मासूम बेटी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही मासूम बेटे की हालत गंभीर जिसे उपचार के लिए मैहर से सतना जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन देर रात इलाज के अभाव में मासूम की भी मौत हो गई,

कार में सवार मृतकों के नाम पति सत्यम उपाध्याय उम्र 40 वर्ष, पत्नी मेनिका उपाध्याय उम्र 35 वर्ष, बेटी इशानी उपाध्याय उम्र 10 वर्ष, स्नेह उपाध्याय उम्र 8 वर्ष हैं, आज उपाध्याय परिवार के चारों लोगों की एक साथ अर्थी एक ही घर से निकली और मृतक के छोटे भाई ओम प्रकाश उपाध्याय ने चारों लोगों को मुखाग्नि दी, और एक साथ चारों पार्थिव शरीरसतना । जिले के मैहर जीतनगर के पास हुऐ भीषण सड़क हादसा में जहां तेज रफ्तार ट्रक ने कार सवार को मारी जोरदार टक्कर, इस हादसे एक ही परिवार के 4 लोगों की दुखद मौत हुई है। चारों पार्थिव शरीर के एक साथ घर से निकली अर्थी और पंचतत्व में विलीन हुए, मृतक के छोटे भाई ने दी मुखाग्नि।
मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र जीतनगर ग्राम के पास में तेज रफ्तार का कहर बरपाया, जहाँ तेज रफ्तार ट्रक क्र. Up 96 T 2075 ने कार सवार को जमकर टक्कर मारी, इस हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही अपनी जान गवाई, घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल मच गया, आनन-फानन में स्थानीय लोगो की मदद से घायल मासूम को उपचार के लिए मैहर अस्पताल भेजा गया, और कार में सवार मृतकों के शव को कार से बाहर निकालकर शव ग्रह भेजवाया गया,

कार मे माता पिता और दो मासूम मौजूद थे, मारुति कंपनी की स्वीफ्ट डिजायर कार क्र. Mp 19 CA 4123 में सवार माता पिता और मासूम बेटी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही मासूम बेटे की हालत गंभीर जिसे उपचार के लिए मैहर से सतना जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन देर रात इलाज के अभाव में मासूम की भी मौत हो गई,

कार में सवार मृतकों के नाम पति सत्यम उपाध्याय उम्र 40 वर्ष, पत्नी मेनिका उपाध्याय उम्र 35 वर्ष, बेटी इशानी उपाध्याय उम्र 10 वर्ष, स्नेह उपाध्याय उम्र 8 वर्ष हैं, आज उपाध्याय परिवार के चारों लोगों की एक साथ अर्थी एक ही घर से निकली और मृतक के छोटे भाई ओम प्रकाश उपाध्याय ने चारों लोगों को मुखाग्नि दी, और एक साथ चारों पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। पंचतत्व में विलीन हो गया।

होमेन्द्र वर्मा ब्यूरो चीफ सतना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!