:प्रतापपुर के अंतर्गत विभिन्न पैक्स का चुनाव गलत ढंग से कर दिए जाने के संदर्भ में प्रतापपुर प्रखंड प्रमुख स्मिता प्रकाश ने दिया उपायुक्त को आवेदन

प्रतापपुर (चतरा) प्रखंड प्रमुख स्मिता प्रकाश ने चतरा उपायुक्त को लिखित रूप से आवेदन देकर कहा है कि प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत 18 पैक्स है जिनका इस वित्तीय वर्ष में चुनाव को संपन्न दिखाया गया है जो कि यह बिल्कुल झूठ है ।इस वित्तीय वर्ष में इस प्रखंड में किसी भी पैक्स का कोई भी चुनाव और समिति का गठन नहीं हुआ है। इस तरह दिखाया गया चुनाव बिल्कुल गलत और फर्जी है।
वहीं दूसरी ओर प्रतापपुर पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी तथा प्रतापपुर पंचायत के पैक्स के सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर उपायुक्त को इसी तरह का आवेदन देते हुए लिखा है कि प्रतापपुर पैक्स का चुनाव 26 अगस्त 2021 को गुपचुप रूप से कर लिया गया है। इस संदर्भ में हम लोगों को किसी भी तरह की जानकारी नहीं है। इन सभी लोगों ने ने मांग की है कि गुपचुप रूप से कराया गया पैक्स चुनाव को रद्द करते हुए नए ढंग से नया चुनाव कराने की कृपा की जाए।
पैक्स चुनाव को रद्द करने और नए सिरे से चुनाव कराए जाने को लेकर निवर्तमान अध्यक्ष राजेश कुमार, नईम अंसारी, विनोद यादव,विपिन मालाकार ,ऋषि कुमार, शंकर भारती सहित अन्य सदस्यों ने बुधवार को पैक्स कार्यालय प्रतापपुर के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया।
आवेदन की प्रति जिला सहकारिता पदाधिकारी चतरा तथा सहायक निबंधक सहयोग समिति को भी उपलब्ध कराई है।
दिए गए आवेदन पर पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार, सदस्य नलिनी कांत शर्मा, नीलम श्री, गौतम कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार, हजारी प्रसाद ,विजय कुमार ,विनोद यादव, हजारी प्रसाद, समसुद्दीन अंसारी, हेमलता देवी संजीव कुमार ,पूनम श्री, संदीप कुमार, अनुपमा देवी, राजन कुमार, अर्जुन सिंह संजय चौधरी आनंद कुमार ,मीना देवी, गीता देवी, जयराम सिंह का रिसाव प्रवीण कुमार सिन्हा सहित कई के लोगों के हस्ताक्षर हैं।
क्या कहते हैं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी
चुनाव को लेकर लगाए गए आरोप के संदर्भ में पूछे जाने पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी चतरा ने बताया कि
विभागीय सूचना के पत्रांक,139 दिनांक ,6/7/2021,के आलोक में पैक्स का चुनाव कराया गया है।
इस चुनाव में प्रतापपुर पैक्स का चुनाव भी निर्विरोध रूप से हुआ है और मेराज अंसारी निर्विरोध रूप से अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं ।
फिर भी यदि इस चुनाव को लेकर किसी सदस्य को आपत्ति है शिकायत है तो वह सहकारिता विभाग में आवेदन दें। लोगो के द्वारा दिए गए आवेदन पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहते हैं नव चयनित पैक्स अध्यक्ष मेराज अंसारी
प्रतापपुर पैक्स के लिए नव चयनित अध्यक्ष मेराज अंसारी बताया कि उनका चयन विधिवत रूप से सरकार के पत्रांक दिनांक के आलोक में कराए गए चुनाव में निर्विरोध रूप से हुआ है। कुछ वैसे लोग जो वर्तमान समय पैक्स के सदस्य नहीं है वे उनके चयन को गलत बताकर उन्हें हटाने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं और उन्हें बदनाम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!