पंडवा।पलामू।पंडवा प्रखंड अंतर्गत पंडवा पंचायत के लोहड़ी ग्राम निवासी स्वर्गीय धर्मदेव नुनिया के कुछ दिन पूर्व सर्प दंश से हुए मृतक के परिवार को इस भयंकर दुःख की घड़ी में कुछ सहयोग राशि व कई प्रकार के खाद्य सामग्रियों को दिया गया।सहयोग कर्ता भावी मुखिया पद प्रत्याशी बबिता देवी के पति सतीश महतो रहे।सतीश महतो ने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि धर्मदेव नुनिया के दविंगत आत्मा को भगवान शांति निश्चित रूप से प्रदान करे।सतीश महतो ने यह राशि स्वर्गीय धर्मदेव नुनिया के पत्नी गीता कुँवर के हाथ मे देते हुए कहा कि हम सभी सर्वदा आपके साथ है कभी भी सामूहिक रूप से स्मरण करने के पश्चात मैं हमेशा तत्पर रहूँगा ।