बालूमाथ।बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के अंतगर्त में दिन शुक्रवार को आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के चेताग पंचायत भवन के प्रांगण में विकास शिविर आयोजन किया गया। विकास शिविर में बीडीओ,सीओ,प्रमुख, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पहुंचें और सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन किया। इस दौरान पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना एवं समस्या निदान को लेकर संबंधित विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया। अतिथियों ने कहा सरकार द्वारा विभिन्न तरह कि विकास एवं कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिनका लाभ देने के लिए सरकार एवं प्रशासन आपके पंचायत में पहुँच रहा है,आमजन सरकार द्वारा चलाई जा रही का लाभ उठावें। अतिथियों ने आगे कहा कि विकास शिविर में संबंधित विभागों द्वारा लगाये गए स्टॉल सें ग्रामीण योजना के लाभ ले
आपके अधिकार,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चेताग में आयोजित विकास शिविर में पहुंचे अतिथियों ने विकास संबंधित विभिन्न विभागों से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया एवं सुयोग्य लाभूको को नियमानुसार ऑन स्पॉट लाभ देने की बात कही।
आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चेताग में आयोजित विकास शिविर में मनरेगा जॉबकार्ड,ई श्रम पोर्टल पर निबंधन,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,राशन कार्ड हेतु, प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु ,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन ,चापाकल मरम्मति, नए चापाकल के लिए,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त किय गए। दर्जनों ग्रामीण को कोरोनावायरस वैक्सीन दिया गया, शिविर में ऑन द स्पॉट कई आवेदनों का निष्पादन भी किया गया।
करते अधिकारी।शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन प्राप्त हुये
आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चेताग में आयोजित विकास शिविर में मनरेगा जॉबकार्ड,ई श्रम पोर्टल पर निबंधन,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,राशन कार्ड हेतु, प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु। शिविर में ऑन द स्पॉट कई आवेदनों का निष्पादन भी किया गया। मौक़े पर,बीडीओ राजश्री बाखला,सीओ मो आफताब आलम, प्रमुख प्रमिला देवी, सीआई, मुनेश्वर गंझू,आलोक कुमार,मुखिया लखमनी देवी,महेश मोची,आशीष केशरी,संजय राणा,दिलशेर खान,मो जुबैर,और कई लोग मौजूद थे।
बालूमाथ से प्रफुल्ल पांडेय की रिपोर्ट