मुंगेर के संग्रामपुर में आज ही के दिन बाबा भीमराव अंबेडकर के द्वारा भारत का सर्वोच्च संविधान सभा के द्वारा 26 नवंबर 1949 को पारित हुआ था और 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ था जिसका निर्माण करता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर थे उनके लिखा हुआ संविधान से आज भारत भारत में हर नागरिक एवं हर सर्वोच्च न्यायालय एवं न्यायालय में उनका लिखा हुआ संविधान का पालन किया जाता है भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर आज बिहार सरकार के द्वारा नशा मुक्ति एवं शराबबंदी को लेकर के बिहार सरकार के सभी कर्मचारियों को शपथ दिलवाया गया वही आज मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड में थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के द्वारा थाने के सभी सिपाहियों एवं स्टाफ को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई
वही प्रखंड कार्यालय संग्रामपुर में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कर्मचारियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार ने शपथ दिलाई वही संग्रामपुर प्रखंड के संग्रामपुर मोर के समीप बाबा भीमराव अंबेडकर चौक पर झिकली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पवन पासवान एवं कुसमार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री दिनेश यादव अनिल कुमार निराला एवं झिकुली पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि नरेश दास के द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर का माल्यार्पण किया गया वही श्री निराला ने बताया कि बाबा भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर सभी लोग को चलना चाहिए वहीं कुसमार पचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री यादव ने बताया कि आज हमें इस बात का गर्व हो रहा है
कि भारत के संविधान का निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर हैं वही इस मौके पर जीविका के द्वारा नशा मुक्ति को लेकर के सभी स्वंय सहायता समूह के दीदी को शपथ दिलाया गया शपथ में सभी के द्वारा यह शपथ लिया गया कि मैं ना तो नशा करूंगी और ना ही किसी को करने दूंगी वही इस मौके पर प्रगति जीविका महिला ग्राम संगठन जीविका मित्र रजनी कुमारी ने बताई की हम आज शराब बंदी एवं नशा मुक्ति को लेकर के शपथ ले रहे हैं की ना तो नशा करेंगे ना ही किसी को आसपास में करने देंगे नशा करने से हमारा समाज बिगड़ रहा है घर का खर्चा बढ़ रहा है जिसे रोकने से हमारा समाज स्वच्छ समाज बनेगा नशा मुक्त समाज बनेगा वह इस मौके पर क्लस्टर फैसिलिटी रजनी कुमारी बीपीएम इंचार्ज अमित कुमार कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर अमित राज अर्चना कुमारी ऋषिकेश प्रभाकर कुमार विपिन कुमार मनीष कुमार खुशबू कुमारी सुप्रिया कुमारी लेखापाल कुणाल कुमार विभूति मंडल जीविका मित्र रजनी कुमारी डिंपल देवी पूजा कुमारी इत्यादि सैकड़ों जीविका दीदी मौजूद थे रोहित कुमार