मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल के माध्यम से श्री धनवंत्री जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ

 सूरजपुर: आज वर्चुअल के माध्यम से श्री धनवंत्री जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास स्थित अपने कार्यालय से सूरजपुर सहित राज्य भर के 169 शहरों के लिए किया।

उन्होंने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि सभी को स्वास्थ्य विभाग सुगमता से सुलभ कराने प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इसलिए जहां ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना लगभग 3 साल पहले शुरू की गई, वहीं शहरी स्लम क्षेत्र के लिए मोबाइल मेडीकल यूनिट के जरिए स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना 2020 शुरू की गई।

अब इसी कड़ी में यूनिवर्सल स्वास्थ सेवा देने सस्ती दरों पर दवा दुकान राज्य भर के 169 शहर में श्री धनवंत्री जेनेरिक मेडिकल स्टोर नाम से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि जहां पूरी दुनिया में महंगी होती स्वास्थ्य सेवाएं चिंता का विषय है और मांगे उपचार से आर्थिक स्थिति पर सीधा प्रभाव पड़ता है ऐसे में प्रदेश में 50 से 71 प्रतिशत की छूट पर उच्च गुणवत्ता के जेनेरिक दवाइयां आम लोगों को उपलब्ध कराने यह महत्ती योजना शुरू की जा रही है।

इन जेनेरिक मेडिकल स्टोर में जहां 251 एलोपैथि की जेनेरिक दवाइयां सस्ती दरों पर मिलेगी। वहीं 27 प्रकार की सर्जिकल आइटम, 69 तरह की छत्तीसगढ़ हर्बल उत्पाद भी मिलेगी। अतः सब से अपील है कि शहरों में खोले जा रहे इन सस्ती दवा दुकानों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। साथ ही फार्मासिस्ट और डॉक्टर से भी अपील की की जेनेरिक दवा का प्रचार प्रसार में सहयोग करें। इस मौके पर सूरजपुर  पुराना बस स्टैंड कंपलेक्स मैं आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित भटगांव विधानसभा के विधायक पारसनाथ राजवाड़े,सूरजपुर नगर पालिका के अध्यक्ष केके अग्रवाल, नगर पंचायत जरही अध्यक्ष बीजू दाशन, नगर पंचायत बिश्रामपुर अध्यक्ष आशीष यादव सहित कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने फीता काटकर श्री धनवंत्री जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया।

R9भारत

इमरान अहमद

भैयाथान, सूरजपुर,छत्तीसगढ़

                                                               

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!