आज दिनांक 20/10/2021 दिन
बुधवार को पाटन प्रखंड कार्यालय में बीएलटीएफ का मीटिंग किया गया जिसकी अध्यक्षता पाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सचितानंद महतो ने किए।इस मीटिंग में सीडीपीओ,पाटन चिकित्सा विभाग से ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर शशिकांत कुमार,और सारे गांव के रोजगार सेवक एवं संपूर्ण ग्राम विकास केंद्र से विनोद कुमार राजदेव वर्मा और सम्पूर्ण ग्राम विकास केंद्र एवं आरोग्य झारखंड सिविल सोसाइटी नेटवर्क से ब्लॉक कोडिनेटर प्रदीप डोडराय पंचायत स्वयं सेवक प्रदीप कुमार, प्रेम शंकर कुमार, सुनील कुमार अरविंद कुमार और सारे स्वयं सेवक मौजूद थे।इस मीटिंग में पाटन प्रखंड के सारे गांव में 100% वैक्सीन दिलाने का निर्णय लिया गया।