बड़े देव ठाना बहेरा देव स्थल में जय आदिवासी युवा शक्ति विधानसभा प्रभारी सुनील उइके के द्वारा ब्लॉक बिछिया और मवई की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें देश के 71वें सविधान के अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के तेल्य चित्र पर हल्दी चांवल से तिलक वंदन मोमबत्ती जलाकर उनको याद कर उनके द्वारा सर्व हारा एवं दलित समाज के लिए किए गए कार्यों पर श्री सुनील उइके द्वारा प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात भुआ बिछिया एवं मवई की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने एवं सिविल अस्पताल में अपग्रेड करने, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ,का पद स्वीकृत है किन्तु इन विशेषज्ञों का अभाव है। महिला चिकित्सक, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भुआ बिछिया में डिजिटल एक्स रे मशीन, आधुनिक पैथोलॉजी, वॉटर कूलर, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। और भुआ बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सिविल अस्पताल में अपग्रेड कर जल्द से जल्द 100 बेड का अस्पताल प्रारंभ किया जाए। साथ ही मवई जो कि जिले के अंतिम सीमा में स्थित है जहां पर स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष अभाव है पर्याप्त डॉक्टरों की नियुक्ति कर उत्तम स्वास्थ्य क्षेत्र की आमजनता को मिल सके इस आशय का मांग पत्र मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नाम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिछिया को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर विषम छाटा जिला उपाध्यक्ष जय आदिवासी युवा शक्ति, ओमकार पंद्रो ब्लॉक उप अध्यक्ष , हेमराज सिंह नेताम, जय सिंह, दुर्गेश पट्टा, हीरा मरावी, घनश्याम मरावी,के साथ ही जय आदिवासी युवा शक्ति एवं छेत्र के सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता, उपस्थित रहे।