रायगडा जिला काशीपुर ब्लाक अंतर्गत उत्कल आलुमिना में आज सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर एक अभावनीय घटना घट गई है | महिला मजदूर डी. करल गाँव की जानकी नायक कार्य करने के दौरान उनकी मौत हुई है | अब परिवार के लोग नुआपडा कंपनी स्वास्थ्य केंद्र में लाने के बाद मृत शरीर को उषापेडा उत्कल अस्पताल को रेफर करने को कहा था | लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी, इसलिए उनके परिवार वाले तथा गाँव के लोगों ने शव रखकर दावा पूरा करने के लिए अटल रहते देखने को मिला है |
जान है तो जहान है, परिवार का पालन पौषण करने वाले यही एक थी | अब तक कंपनी कत्रुपक्ष ना तो प्रशासन किसीकी खबर नही है, सुबह 7 बजे से रात के 7 हो गए, कोई खबर नहीं | परिवार वाले दावा किऐ है कि जानकी की चार बेटियों को कंपनी स्थायी रूप से नियुक्ति दे साथ ही दस लाख मुआवजा देने का भी दावा किया है |
जब तक दावा पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हम यहाँ अटल रहेंगे, हमारा दावा पूरा किया जाए |
काशीपुर ब्लाक से कर्ण कंदपाणी का रिपोर्ट
जनता, आर 9 भारत