लोकेशन – महराजगंज/सिसवा
सरकार भानु प्रताप तिवारी
महराजगंज/ सिसवा- आज विधानसभा सिसवा के सिसवा मंडल में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा के तत्वधान में सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री पुरुषार्थ सिंह जी रहे ,श्री सूरज राय जी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजयुमो, श्री अजय श्रीवास्तव जी वरिष्ठ भाजपा नेता सिसवा ,जी का माल्यार्पण स्वागत किया मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में कहा कि हर बूथ पर हर जगह हर कोने कोने में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाने का कार्य कीजिये ताकि और मजबूती से इस बार भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार लाने का कार्य करना है इस दौरान जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा जी , पवन श्रीवास्तव जी , बलराम दुबे जी , धीरज तिवारी जी , दीपक चौधरी जी, आशीष जी , श्रीराम साही जी , राकेश दुबे जी , सूरज पांडेय (मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा) जी साथ ही जिला पदाधिकरी व मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे..