“उपरोक्त विषयान्तर्गत जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवड़ा ने बताया कि इंटर फीडर सेंटर हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन बालक बालिका वर्ग में मन्दसौर में 26 से 28 नवंबर 2021 को हॉकी स्ट्रोटर्फ खेल मैदान, रेवास देवड़ा रोड मन्दसौर पर हुआ, इस प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश के समस्त फीडर सेंटर को 4 जोन में बांटा गया है भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और मन्दसौर, मन्दसौर झोन में 10 टीमें नीमच, रतलाम, देवास, शाजापुर, मन्दसौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन और इंदौर सम्मिलित हुई,
इस प्रतियोगिता में सभी मैच नॉकआउट पद्धति से खेले गए, फाइनल बालक और बालिका दोनों ग्रुप का मैच मंदसौर और शाजापुर फीडर सेंटर के बीच खेला गया,
जिसमें बालक वर्ग मंदसौर ने शाजापुर को 5-1 से जबकि बालिका में मंदसौर ने शाजापुर को 6-1 से हरा कर दोनों वर्गों में चैंपियन बनी, इसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मन्दसौर विधायक श्री यशपालसिंह जी सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी मालवीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मैडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया,
इस प्रतियोगिता से चयनित बालक बालिका की टीम आगामी राज्यस्तरीय इंटर जोन हॉकी खेल प्रतियोगिता में भाग लेगी, संचालन एन. आई. एस. जिला एथलेटिक्स कोच मुकेश भटेवरा ने किया और आभार प्रदर्शन हॉकी फीडर सेंटर के मुख्य कोच अविनाश उपाध्यक्ष ने किया।
ब्यूरो चीफ हार्दिक हड़पावत की रिपोर्ट R9 भारत मंदसौर