भागलपुर ललमटिया थाना के समीप सड़क किनारे नसे की हालत से एक व्यक्ति घंटों से बेसुध पड़े हुए हैं,इसकी सुधी लेने वाला पुलिस प्रशासन खबर होके बेखबर है,नितिश सरकार नसा बंदी को लेकर जितना शपथ ग्रहण करवा ले,लेकिन नशेबाज मानने को तैयार नही और प्रशासन सुनने को तैयार नही, आप देख सकते हैं
कि ललमटिया थाना के कुछ ही महज दूरी पर किस तरह से नसे में धुत्त व्यक्ति घंटों सड़क किनारे बेसुध पड़े हुए हैं,वहीं ललमटिया थाना बेसुध पड़े व्यक्ति को जहाँ मानसिक गड़बड़ी बताया वहीं स्थानीय लोग शराब के सेवन से सड़क किनारे पड़े व्यक्ति को बेसुध बताया।