टीकाकरण के लिए टीम ने झोंकी अपनी ताकत, घर-घर जाकर कर रहे वैक्सीनेशन

राजनांदगांव जिला कोविड-19 से सुरक्षा के लिए जिले में अब तक 18 लाख लोगों ने टीकाकरण करा लिया है। अब तक प्रथम डोज 99 प्रतिशत रहा है तथा जिले ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसामान्य में टीकाकरण के लिए अपूर्व उत्साह रहा। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम दूसरे डोज के लिए भी लगातार मेहनत कर रही है। घर-घर जाकर वैक्सीनेशन का कार्य स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है। सुदूर वनांचल क्षेत्रों तक टीकाकरण के लिए टीम लगातार कार्य कर रही है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में टीकाकरण के लिए टीम ने अपनी ताकत झोंकी है। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिले में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण कराया जा रहा है।
जिले में भ्रम एवं अफवाहों की स्थिति को दूर करते हुए सामूहिक भागीदारी से निरंतर कार्य किए गए। जिसके अच्छे परिणाम रहे और टीकाकरण का दायरा बढ़ा। कलेक्टर श्री सिन्हा ने टीकाकरण कार्य में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन सभी को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि टीकाकरण का यह महाअभियान एक व्यापक कार्य है। जिसे सबकी सहभागिता से सफलता मिल रही है। हमारा अगला प्रयास ऐसे लोगों तक पहुंचना होगा जिन्होंने अब तक कोविड टीकाकरण नहीं कराया है। उन्होंने इस मुहिम में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नागरिकों से अपील की है राजनांदगांव से ब्यूरो चीफ अभिषेक सत्यभामा सिंह की रिपोर्ट।                                                 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!