लूट के अभियोग के वांछित 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट की रकम व अवैध शस्त्र, मो0सा0 बरामद”
थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 26.09.2021 को थाना नई मण्डी क्षेत्र में राहुल गोयल के घर पर कुछ बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की घटना(CN-484/21 US-395,412,342 IPC) को अंजाम दिया था। जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा गया था।
इसी क्रम में आज दिनांक 18.10.2021 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान श्रीराम स्वीट्स के पास से 02 अन्य साथी अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता —
1- अभिनव उर्फ चूरा उर्फ सोनू पुत्र कमल नि0 हनुमान चौक किला मौहल्ला थाना को0नगर मु0नगर।
2- हिमांशु उर्फ काला पुत्र प्रमोद उर्फ पप्पू नि0 खालापाल बाल्मिकि मन्दिर के पास थाना को0नगर मु0नगर।
बरामदगी का विवरण —
1- 63500 रुपये सम्बन्धित (CN-484/21 US-395,412,342 IPC)
2- घटना में प्रयुक्त 01 मो0सा0 अपाचे
3- 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर
4- 01 अवैध चाकू
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस
R9 भारततहसील खतौली रिपोर्टर कोनल रानी मुजफ्फरनगर