कलेक्टर ने फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना मौसम रबी फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर

कवर्धा, 01 दिसंबर 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज जिला कार्यालय परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा जागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चंद्रवंशी, कृषि उप संचालक श्री एम.डी. डडसेना, क्रियान्वयक बीमा कंपनी के प्रतिनिधिगण ने भी रथ को हरी झण्डी दिखाई। कबीरधाम जिले मे यह रथ भ्रमण के दौरान फसल बीमा के संबंध मे किसानों को जागरुक किया जाएगा। 75 वॉ आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह अभियान 1 से 7 दिसंबर 2021 तक जिले मे प्रधानमंत्री फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है। मौसम रबी फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक है। इस आयोजन का उद्देश्य किसानों के बीच फसल बीमा योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करना है।
कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एमडी डडसेना ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, भू-स्खलन, जल भराव, बदल फटना, आकाशीय बिजली के अंतर्गत अधिसूचित फसलों के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और नुकसान की भरपाई करने के लिए शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत की गई है। जारी अधिसूचना अनुसार सभी ऋणी-अऋणी किसानों से बैंक या प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति या लोक सेवा केंद्र या ऑनलाईन पंजीयन या बीमा अभिकर्ता से बीमा प्रस्ताव प्राप्त करने एवं प्रीमियम कटौती करने की अंतिम तिथि खरीफ फसलों के लिए 15 दिसम्बर 2021 है। योजनांतर्गत जिले में रबी फसल के लिए चना, राई, सरसों, गेहूं, सिंचित, गेहूं, असिंचित फसलें अधिसूचित है। जिसके लिए प्रीमियम राशि बीमित राशि का रबी फसल हेतु 1.5 प्रतिशत जमा करना है, जो कि किसान द्वारा वहन किया जाएगा। सभी फसलों के लिए बीमा इकाई ग्राम निर्धारित किया गया है। इस वर्ष भी बीमा के दिशा-निर्देश प्रावधान अनुसार ऋणी कृषक फसल बीमा आवरण में स्वेच्छा पूर्वक शामिल होगे!

R9 भारत गोपी वर्मा ब्यूरो चीफ कवर्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!