किसानों ने कहा- राज्य सरकार ने किसानों को होने वाले बड़े नुकसान से बचा लिया
कवर्धा, 2 दिसम्बर 2021। कबीरधाम जिले के किसानों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा पुराने बारदाने का मूल्य 18 रूपए से बढ़ाकर 25 रूपए भूगतान करने के फैसले का स्वागत किया है। पूराने बारदाना का वाजिब मूल्य मिलने से किसानों में हर्ष है। जिले के किसानो के विभिन्न संगठनो द्वारा राज्य सरकार से पूराने बारदाने का मूल्य बढ़ाने की मांग की जा रही थी। किसानों का कहना था कि बारदाना का मूल्य 18 रूपए मिलने से किसानों को अधिक आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस लिए बारदाना मूल्य बढ़ाने से किसानों को थोड़ी राहत मिल सकती है।
किसानों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर किसानों को अब पुराने बारदाने के एवज में 25 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में खाद्य विभाग द्वारा आज आदेश जारी कर दिया गया है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों को अपने बारदाने में धान लाने की छूट राज्य शासन द्वारा दी गई है। किसानों द्वारा स्वयं के बारदाने में लाए गए धान की खरीदी के साथ उन्हें पुराने बारदाने की एवज में पूर्व में 18 रुपये का भुगतान किया जाना था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बारदाने की पूर्व निर्धारित दर प्रति नग 18 रुपये को बढ़ाकर अब 25 रुपये कर दिया गया है।
कबीरधाम जिले के बोडला के गोरेलाल चन्द्रवंशी ने मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा पूराने बारदाना का मूल्य बढाने के निर्णय का स्वागत करते बताया कि छत्तीसगढ़ सदैव किसानों के हित में अच्छा काम कर रही है। बारदाना का मूल्य बढ़ने से किसानों को राहत मिलेगी। किसानों के जेब में पैसा बचेगी।
महराजपूर के किसान गुलाब जयसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भपेश बघेल किसानों की हितैषी हैं। किसानों को जब-जब किसी भी परिस्थिति में दर्द होता है तो उस दर्द को मुख्यमंत्री जी महसूस करते है। उन्होने किसानों की पीढ़ा को समझा और तत्काल किसानों के हित में फैसले लेकर आर्थिक नुकसान होने से बचा लिया। इस फैसले से जिले के छोटे व बड़े सभी किसानों को लाभ मिलेगा।
खडौदाकला के चन्द्रकुमार चन्द्रवंशी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सरकार की सभी योजनाए ऐसी लगती है कि वह योजनाएं हमारे जैसे किसानांे के लिए बनाई गई है। शासन की योजना जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना,भूमिहीन किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना सहित अन्य योजाए सीधे किसानो को लाभ दे रही है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार भी हो रही है।
R9 भारत गोपी वर्मा ब्यूरो चीफ कवर्धा