पंचायत चुनाव के टिकिट वितरण में अनदेखी के तहत देहात कांग्रेस अध्यक्ष ने पीसीसी चीफ को इस्तीफा भेजकर, लिखा- इटावा पंचायत समिति में बोर्ड बनाना अब मेरी जिम्मेदारी नहीं

इटवा कोटा

इटवा से भवानी शंकर राठौर की रिपोर्ट

पंचायत चुनाव के टिकिट वितरण में अनदेखी के तहत देहात कांग्रेस अध्यक्ष ने पीसीसी चीफ को इस्तीफा भेजकर, लिखा- इटावा पंचायत समिति में बोर्ड बनाना अब मेरी जिम्मेदारी नहीं

इटावा उपखंड क्षैत्र 2 दिसंबर को
टिकट वितरण में संगठन की अनदेखी से नाराज कोटा कांग्रेस देहात की जिलाध्यक्ष ने लिखित इस्तीफा भेजा है
कोटा में पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस में खींचतान शुरू हो गई है। टिकट वितरण में संगठन की अनदेखी से नाराज कोटा कांग्रेस देहात की जिलाध्यक्ष सरोज मीणा ने पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा को लिखित इस्तीफा भेजा है ,जिसमें लिखा है, जिले के पंचायत राज चुनाव में पार्टी अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष की टिकटों के वितरण में अनदेखी करने के कारण में देहात कांग्रेस के पद से आज त्यागपत्र देती हूं। अभी होने वाले चुनाव में बोर्ड बनाने की जिम्मेदारी अब मेरी नहीं है। मैं आम कार्यकर्ता बनकर पार्टी का काम करती रहूंगी। सरोज मीणा ने पत्र की एक कॉपी राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अजय माकन व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी भेजी है।
साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर विधायक रामनारायण मीणा द्वारा बनाई गई कमेटी पर भी सवाल उठाएं थे। उन्होंने कहा था कि कमेटी में संगठन को नदारद रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!