अड्डे में मिला शराब बनाने का सामान आरोपी भी गिरफ़्तार, नदी से मिली लाहन

R9, भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल

डिस्ट्रिक्ट क्राइम हेड साहिल जी
लोकेशन-छिंदवाड़ा

-अड्डे में मिला शराब बनाने का सामान
आरोपी भी गिरफ़्तार, नदी से मिली लाहन

छिंदवाड़ा-आबकारी विभाग के चौरई वृत्त के अमले ने चाँद क्षेत्र में कार्यवाही की। इस कार्यवाही के दौरान एक आरोपी भी गिरफ्तार हुआ और शराब के अड्डे से बड़ी मात्रा में शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री भी मिली। रमपुरी टोला डेम के पास शराब की कुप्पी ले जा रहे जीतेन्द्र साहू के कब्जे से 5 लीटर शराब बरामद कर प्रकरण कायम किया गया। ग्रामीणों के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर जब रमपुरी टोला के ही नाले की तलाशी ली गई तो वहां से बड़ी मात्रा में शराब बनाने में प्रयुक्त हुए ड्रम और गंजे बरामद हुऐ। जप्त हुए सभी बरतनों से शराब की दुर्गंध आ रही थी और आसपास उपयोग किया हुआ महुआ लाहन पड़ा था। इस कार्यवाही के बाद आबकारी का अमला खेरघाट की पेंच नदी किनारे पहुंचा जहां दो अलग-अलग स्थानों पर शराब के अड्डे थे। यहां से 180 किलो लाहन महुआ जप्त कर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। इस कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक अर्चना घोरमारे, आरक्षक सचिन श्रीवास्तव और अशोक शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!