आगरा खन्दारी क्षेत्र के मऊ रोड़ स्थित सिद्धार्थ एंक्लेव में माता शेरावाली के मंदिर प्रांगण में स्थापित माता की प्रतिमा को गत दिनों असामाजिक तत्त्वों ने क्षत्तिग्रस कर खण्डित कर दिया था, बृहस्पतिवार को क्षेत्रिय नागरिकों द्वारा आपसी सहयोग से राघवेन्द्र शास्त्री जी के सानिध्य में नई प्रतिमा की स्थापना कराई गई । जो बेहद उत्साह जनक रहे स्थापना समारोह में भक्तों में भारी श्रद्धा और आस्था दिखाई दी । बैण्ड बाजे और बेदिक मंत्रोच्चारण के साथ माता को रथ में सवार कर मंदिर प्रांगण में लाया गया, जहां पंडित श्री राघवेन्द्र शास्त्री जी ने सनातनी परंपराओं के अनुरूप प्रतिमा की पुनरस्थापना कराई साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसकी प्रशासन से मांग की गई ।
इस दौरान उपस्थित, श्री महेंद्र सिंह, गुरु जी, श्री योगेश पाण्डे, सुरेश दुबे, सुरेश बघेल, नरेश, मालती, संजू, राजेन्द्र प्रसाद, पप्पू दिवाकर, ताराचंद बघेल,इत्यादि लोगों का सहयोग रहा ।
रिपोर्ट- शिवम पचौरी
ब्यूरो आगरा
R9.भारत