ब्यूरो रिपोर्ट लामो झारखंड
पाटन प्रखंड के पंडितपुर पकरी मे आज दिनांक 17/10/2021 को संपूर्ण ग्राम विकास केंद्र एवं आरोग्य झारखंड नेटवर्क पलामू के द्वारा पाटन प्रखंड के पंडितपुर पकरी गांव में वैक्सीन कैंप लगाया गया जिसमे कुल 130 लोगो को वैक्सीन लगा है।जिसमे पहला खुराक 73 और दूसरा खुराक 57 लोग वैक्सीन लिए। इस कैंप में सम्पूर्ण ग्राम विकास केंद्र पलामू पाटन प्रखंड के कॉर्डिनेटर प्रदीप डोडरॉय पंचायत स्वयं सेवक प्रदीप कुमार, प्रेम शंकर कुमार नीतू कुमारी अरविंद और सुनील कुमार मौजूद थे।आगे का सोच है कि सम्पूर्ण ग्राम विकास केंद्र एवं आरोग्य झारखंड नेटवर्क पलामू के द्वारा पाटन प्रखंड में 100% वैक्सीन करने की कोशिश की जा रही है। पाटन स्वास्थ्य केंद्र से चलकर आए हुए स्वास्थ्य कर्मी एएनएम सरस्वती देवी नीरज कुमार अमित कुमार एंबुलेंस चालक रविंद्र कुमार उपस्थित रहे ग्राम पंडितपुर पकरी के ग्रामीणों ने इस कैंप में पर चढ़कर आए एवं कोरोना वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज लिए