दो सौ मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

झांकियों ने मन मोहा, तिरंगा को उठाने के लिए लोग रहे लालायित

मीरजापुर । स्वाधीनता के 75 वा वर्ष पर मनाए जा रहे अमृत महोसव के अवसर पर शनिवार को नगर में करीब तीन सौ मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ भव्य यात्रा निकाली गई । यात्रा में शामिल लोगों ने के भारत माता की जय और वंदे मातरम की गूंज से शहर गुंजायमान रहा हजारों की तादाद में निकले बाल ब्रिज युवा नर नारी हाथ मिलाते हुए भारत माता की आजादी के लिए अपने प्राणों की न्योछावर करने वाले लोगों को नमन किया ।

महुवरिया स्थित बीएलजे इंटर कॉलेज के मैदान से आरंभ हुई । भव्य तिरंगा यात्रा में भारत माता की झांकी के साथ ही भारत माता के वीर सपूतों की भी झांकी निकाली गई । अमर सपूतों के सपनों को साकार करने के लिए आत्म निर्भर भारत, गौरवशाली भारत, वैभव शाली भारत, महान भारत, भव्य भारत, दिव्य भारत के संकल्प के साथ यात्रा नगर के महुवरिया से निकली जो तहसील रोड, गिरधर का चौराहा, पेहटी का चौराहा, गुड़हट्टी चौराहा पहुंची । यहां से यात्रा दो भाग में बंट गई । यात्रा में शामिल महिलाओं ने धुंधी कटरा, नवालक का तबेला, पसरहट्टा, त्रिमुहानी चौराहा होते हुए शहीद उद्यान नारघाट में पहुंच कर सभा में बदल गई । लोगों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । जबकि गुडहटी चौराहा से पुरुषों का दल मुकेरी बाजार, टटहाई रोड, डंकीनगंज चौराहा, पेहटी का चौराहा, पक्की सराय घंटाघर, खजांची का चौराहा, वासलीगंज, पक्की सराय, गिरधर का चौराहा होते हुए महुवरिया स्थित मैदान पर जाकर संपन्न हुई । यात्रा में करीब तीन सौ मीटर लम्बा तिरंगा झंडा लोगों में आकर्षण का केन्द्र रहा । आखिर राष्ट्रीय ध्वज के मान, सम्मान के साथ उठाने के लिए युवाओं में ज्यादा उत्साह रहा ।
तिरंगा यात्रा में संयोजक डॉ भूपेंद्र सिंह , सह संयोजक कृष्ण कुमार, प्रान्त प्रचारक प्रमुख राम चंद्र जी, विभाग प्रचारक संतोष जी, नगर प्रचारक पवन जी, अभाविप जिला संगठन मंत्री प्रसून जी, रवि शंकर साहू नीलम यादव, देव प्रकाश पाठक, संगीता गुप्ता, सीता उमर, सौम्या विश्वकर्मा, अतुल गुप्ता, श्रेयस पांडेय, समीर मालवी, श्रेयान्स सिंह, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, मनोज श्रीवास्तव, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मझवा विधायक शुचिस्मिता मौर्य, चेयरमैन मनोज जायसवाल, बृजभूषण सिंह, आशुकांत चुनाहे अनिल सिंह, पारस मिश्रा, मधुकर मिश्रा, उत्तर मौर्या मनोज दमकल, अंकुर श्रीवास्तव, महेंद्र जायसवाल, रूपेश यादव एवं विजय साहू आदि हजारों के संख्या में उपस्थित रहे।
अमृत महोत्सव समित नगर मीरजापुर के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व ड्रा भूपेंद्र जी और रवि शंकर शाहू जी ने किया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!