थाना कल्यानपुर पुलिस द्वारा मुढ़भेड़ के दौरान 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से, 01 अदद तमंचा, 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद
आज दिनांक 15.10.2021 को थाना कल्यानपुर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा गुनीर रोड़ बक्सर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान जनपद उन्नाव की तरफ से आ रही एक ही मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की गयी तो पुलिस पर फायर झोककर वापस उन्नाव की तरफ भागने लगे पुलिस मुढभेड़ में एक अभियुक्त को पैर में गोली लगी है जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है तथा दुसरा बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर कही भाग गया है आसपास के क्षेत्र में पुलिस की काम्बिंग चल रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त अजमेरी पुत्र मुन्ना खां निवासी कोड़ा जहानाबाद जनपद फतेहपुर के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया । थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के विभिन्न थानों पर गिरफ्तार अभियुक्त अजमेऱी नट के विरुद्ध लूट, हत्या, डकैती व गौकशी जैसे संगीन धाराओं के लगभग 14 मुकदमें पंजीकृत है । आस पास के जनपदों से भी अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खोजा जा रहा है ।
R9 भारत ब्यूरो चीफ कौनैन अहमद फतेहपुर