रेत के अवैध कारोबार से भड़के ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत प्रस्तुत

 भैयाथान। विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जुर में चल रहे रेत के अवैध कारोबार से भड़के  ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत प्रस्तुत कर कड़ी कार्यवाही की मांग किये हैं। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत में बताया है कि ब्लाक मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर  स्थित ग्राम जुर में जेसीबी मशीन से भारी मात्रा में रेत उत्तखनन कर नदी किनारे भंडारण किया जा रहा है। परन्तु मुख्यालय के इतने करीब में हो रहे इस अवैध उत्तखनन को किसी भी अधिकारी द्वारा नही रोका गया, आलम यह है कि रेत माफ़िया बिना अनुमति के निर्भीक होकर धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्तखनन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में आगे बताया है कि रेत माफियाओं के द्वारा जिस प्रकार से नदीयों का सीना छल्ली करते हुए रेत का खनन कराया जा रहा उसके कारण नदियों के अस्तित्त्व में संकट मंडरा रहा है साथ ही पर्यावरण को भी काफी नुकसान हो रहा है, ग्रामीणों के बताए अनुसार माफिया रेत का उत्तखनन कर बड़ी- बड़ी ट्रकों में उत्तरप्रदेश भेज रहे हैं ग्राम में आय दिन भारी वाहनों के आवाजाही से डामरीकृत सिंगल लेन की सड़क भी काफी छती ग्रस्त हो चुकी है । जुर के ग्रामीणों ने इस अवैध उत्तखनन पर सवालिया निशान लगाते हुए प्रशासन पर भी मौन साधने का आरोप लगाया और रेत माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह किया है। 

                        

R9भारत

इमरान अहमद

भैयाथान, सूरजपुर, छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!