आदिवासी जननायक टंट्या भील को आदिवासी समुदाय द्वारा दी गई श्रद्धांजलि…

परसवाड़ा- आदिवासी जननायक टंट्या भील के 132 वें पुण्यतिथि के अवसर पर परसवाङा क्षेत्र के आदिवासी समुदाय द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई है ! इस अवसर पर ग्रामीण धुर्वा के आदिवासी समुदाय द्वारा बीजाटोला से ग्राम धुर्वा तक रैली निकाली गई जो बिजाटोला परसवाङा नगर भ्रमण कर लिंगा होते हुए कलश यात्रा लेकर ग्राम धुर्वा पहुंची ! इस दौरान ग्राम धुर्वा के बड़ा देवस्थल में जननायक टंट्या मामा के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ! इस दौरान रैली के पश्चात सभा का आयोजन भी किया गया जहां पर उपस्थित अतिथियों ने अपने अपने वक्तव्य रखें ! जहाँ समाज को संगठित रहने का संदेश दिया गया ! इस अवसर पर आदिवासी नवयुवक युवतियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ! जहां भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के ग्रामीण जनों की मौजूदगी रही ! इस दौरान आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष दिनेश उइके, महिला प्रकोष्ठ हिरासन उइके, बैहर समाजसेवी एफएस कमलेश, जनपद अध्यक्ष सुशीला सरोते, सरपंच बलराम उयके, धुर्वा सरपंच विनोद परते, भीकेवाङा सरपंच कृष्णा वाडिवा, जीएसयू अध्यक्ष सूनेश शाह उइके, माहरूसिंह परते, चरनसिंह अर्मो, लच्छीप्रसाद परते, घनश्याम वाडिवा, लालजी उइके, छगन भलावी, मनीष उइके सहित आदिवासी समुदाय के ग्रामीण जनो की मौजूदगी रही है!

परसवाड़ा से R9 भारत के सवांदाता वेदांक बिसेन की रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!