रांची में चढ़ा दी 35 साल के व्यक्ति की बलि, इलाके में सनसन, आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया

 ocation:Ranchi

By:kr chandan

: रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दयली गांव में एक 35 साल के व्यक्ति की बलि चढ़ा दी गई इसके बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया, जानकारी के अनुसार हराधन लोहरा का गला चाकू से काट उसकी बलि चढ़ाने की कोशिश की गई, इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया, सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी, मामले में पुलिस ने तरुण महतो को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस को उसके पास से एक चाकू भी मिला है,आरोपी तरुण से तमाड़ थाना में पूछताछ की जा रही है, घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां मौके पर एसडीपीओ बुंडू भी पहुंचे हैं,मामले में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह से तरुण हाथ में हथियार लेकर इलाके में घूम रहा था और नरबलि देने की बात बोल रहा था, ग्रामीणों ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और दोपहर में अचानक से ग्रामीणों को सूचना मिली कि हराधन लोहरा की हत्या हो गई है, ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि तरुण ने तेज हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी है, ग्रामीणों ने आरोपी तरुण को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, पूछताछ के क्रम में तरुण ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है, पुलिस का कहना है कि मामला नरबलि का है या नहीं इसकी जांच कर रहे हैं, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है

                                              

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!