धौलपुर
धौलपुर जिले में प्रशासन के द्वारा वितरित किया जा रहा है डीएपी खाद
धौलपुर के पुलिस लाइन के ग्राउंड में करवाया जा रहा है डीएपी खाद किसानों की उमड़ी एकदम भीड़ हजारों की संख्या में किसान
किसानों ने पुलिस लाइन में खाद वितरण की खबर सुनते ही लगभग सुबह 5:00 बजे से ही लग गए थे लाइन में उसके बाद प्रशासन शक्ति हुआ प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में वितरण करवाया खाद मौके पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जयसवाल एवं धौलपुर एसपी साहब केसर सिंह शेखावत रहे मौजूद उनके साथ में एसडीएम भारती भारद्वाज ए एस आई लखन राम शर्मा आदी प्रशासन रहा मौजूद पुलिस सुरक्षा के तहत वितरण कराया गया खाद्य जिला कलेक्टर ने बताया बाड़ी में 12 00 कट्टे सैपऊ 1740 डीएपी के कट्टे मनिया में 17 से डीएपी के कट्टे जिला मुख्यालय धौलपुर पत्ती में 3000 कट्टो का हुआ वितरण
रिपोर्टर
रमाकांत शर्मा
R 9 भारत