लखीमपुर खीरी बहुचर्चित तिकुनिया कांड के आरोपी ग्रह मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा के बहुत करीबी कहे जाने वाले अंकित दास फिर कोर्ट पहुंचे हैं और अपने लिए सर्जिकल चेयर की मांग की है। अंकित दास का स्वास्थ्य खराब रहता है, जिसका इलाज आईकॉन हॉस्पिटल लखनऊ से चल रहा है। बिना सर्जिकल चेयर उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी मांग पर कोर्ट ने जेल अधीक्षक को उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
लखनऊ निवासी अंकित दास तिकुनिया कांड में सह आरोपी हैं। वह इन दिनों जिला जेल में बंद है। अंकित ने अपने वकील के माध्यम से एक प्रार्थना पत्र सीजेएम कोर्ट में डाला है। जिसमें उसने बताया है कि वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहा है। उसका इलाज लखनऊ के आईकॉन हॉस्पिटल से चल रहा है। प्रार्थना पत्र में मांग की गई है कि उनको सर्जिकल चेयर की जरूरत है। सर्जिकल चेयर न होने की वजह से उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे उनका स्वास्थ्य दिन पर दिन खराब होता जा रहा है। कोर्ट ने जेल अधीक्षक को मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया है।