बालूमाथ से प्रफुल्ल पांडेय की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल फाइनल मैच का हुआ आयोजन
बालूमाथ।बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत प्रखंड स्तरीय दिन शनिवार को राजकीयकृत उच्च विद्यालय के बालूमाथ के मैदान में बीडीओ राजश्री ललिता बाखला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बालिका टीम और बालक टीम विजेता टीम को खिलाडीयो को शील्ड देकर पुरस्कार दिया गया। पंचायत बालूमाथ बनाम पंचायत धाधु बालिका टीम के द्वारा 1-0 गोल देकर अपना जीत हासिल की बता दें की अंत मे 9-9 बॉल पर पेलेंटि होने पर जीत हासिल की है। वही झाबर और सेरेगड़ा बालक टीम के द्वारा 4 -0 से जीत दर्ज की है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बालूमाथ वीडियो राज श्री ललिता बाखला ने कहा कि इस तरह के खेंल से युवाओं का बौद्धिक,मानसिक और शारीरिक विकास होता है सरकार द्वारा इस तरह का कार्यक्रम कराना एक सराहनीय प्रयास है और खेल को खेल भवना से खेलना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रूबी बानो रेफरी राज किशोर पासवान,पंचायत सचिव रीना कुमारी,ब्रह्मदेव राम, बालूमाथ मुखिया सुशिला देवी,प्रखंड प्रधान लेखाकार महेश मोची,सेरेगड़ा मुखिया किरण देवी,मोनिका मिंज,झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष दिलशेर खान,परमेश्वर गंझू, सहित कई फुटबॉल प्रेमी और ग्रामीण मौजूद थें।