पलामू : पलामू जिले के तरहसी प्रखंड सेलारी पंचायत अंतर्गत सेलारी गांव में बैठक किया गया जिसमें होरील महतो की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्य पत सिंह ने कहा कि मोदी जी के सत्ता आने के बाद से महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए लोगों का जीना दुर्लभ कर लिया है वही खाने का तेल मसाला से लेकर खाद्य वस्तुओं के सभी गैस सिलेंडर से लेकर जीवन रक्षक दवाई को भी महंगा कर दिया गया है तथा पेट्रोल और डीजल के मूल्य में लगातार वृद्धि के कारण कारखाना में बनने वाले सभी तरह के सामानों को दुगना अधिक दामों पर वृद्धि हो गया है तथा यातायात का भी भाड़ा दोगुना से तेगुना कर दिया जा रहा है मोदी सरकार पूर्ण रूप से कारपोरेट पक्षी एवं बड़े घरानों की हिमायती सरकार है और उन्हीं के पैदा के लिए महंगाई का बोझ जनता पर लादा जा रहा है बैठक को संबोधित करते हुए कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रुचि तिवारी ने कहा कि यहां के प्रतिनिधि से लेकर पदाधिकारी भी कोई निश्चित कदम नहीं उठा पाते हैं यही कारण है कि आम जनता को हर तरफ से भूतभोगी का दंश झेलना पड़ता है वही रुचि तिवारी ने कहा कि इस परिस्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आम जनता को गोलबंद कर जनवरी माह में प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन एवं घेराव करेगी तथा छात्र नेता विदेशी पांडे उर्फ सुजीत पांडे ने कहा कि मोबाइल के नेटवर्क के पैसा में बढ़ोतरी के कारण छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई महंगा हो गया है और मोदी सरकार सरकारी बीएसएनल नेटवर्क को चौपट करने में लगी हुई है बैठक में राज्य परिषद सदस्य मनाजरुल हक पूरन चंद शाह तिरुपुर देवी बोधन शर्मा सहित सैकड़ों कम्युनिस्ट पार्टी के लोग मौजूद थे
R9. भारत से सीताराम सोनी के रिपोर्ट :तरहसी