मुख्यमंत्री आमंत्रन फुटबॉल कप प्रखंड स्तरीय उद्घाटन
आज दिनांक 05/12/2021 को मुख्यमंत्री आमंत्रन फुटबॉल कप के तहत उद्घाटन मैच पगार खुर्द बनाम ढुब के बीच सिंचाई विभाग मैदान पांकी में खेला गया जिसके उद्घाटन कर्ता पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी के द्वारा किया गया, विजेता टीम पंचायत पगार खुर्द के टीम हुए।आपको बता दें मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के द्वारा निर्देशित इस तरह के फुटबॉल मैचों का आयोजन किया गया है।
प्रखंड स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तरीय टीम में शामिल किया जाएगा इसी तरह राज्य स्तरीय एवं देश स्तर पर चयनित किया जा सकता है।
उपस्थित – रंधीर सिंह मुखिया पति पंचायत पगार खुर्द, अजित सिंह, कमख्या राम ,अमबाबार मुखिया पति राजेंद्र पासवान , ढुब मुखिया , जिन्दल सिंह आरिफ अंसारी, सदाम अंसारी, एवं पांकी प्रखंड के ग्रामीण जनता मौजूद रहे।