मुंगेर के असरगंज प्रखंड क्षेत्र के ढोल पहाड़ी पर आगामी 8 दिसंबर को सीएम की संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी किया जा रहा है ।रविवार को तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार तारापुर डीएसपी पंकज कुमार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया ।
तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ने बताया कि ढोल पहाड़ी विकसित एवं सुंदरीकरण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आएंगे ।ढोल पहाड़ी को विकसित हो जाने से क्षेत्र के आसपास के लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा निर्भर हो सकेंगे । इस मौके पर असरगंज थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, असरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, असरगंज अंचल पदाधिकारी अनुज कुमार झा उपस्थित थे।