बक्सर जिला के स्थानीय शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी हनुमान मंदिर अम्बिका भवन स्थित 5 दिसंबर रविवार को कैरियर लुक एडुकेशन संस्थान का उदघाटन भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
जिस कैरियर संस्थान में अब शहर के बच्चें अपने रुचि अनुकूल शिक्षा से जुड़ी अपनी पठन-पाठन कर सकेंगे। जिसकी जानकारी संस्थान के निदेशक मुकेश पांडे ने दी।
जबकि मुख्य अतिथि भाजपा नेता परशुराम पांडे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा से जुड़ी इस तरह का कैरियर संस्थान बक्सर शहर का पहला संस्थान होगा।
जंहा अब सभी बच्चों का भविष्य सुनिश्चित हो सकेगा। दूसरी तरफ पूर्व प्रधानाध्यापक बिंदेश्वरी पांडे ने बताया कि छात्र जीवन बीना मार्गदर्शक के अधूरा होता है। इसलिए बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए सभी अभिभावक को सही कैरियर संस्थान का चयन अवश्य करना चाहिए। इस अवसर विनय चौबे , संतोष सिंह ,अभय कुमार , विकास पांडे , डायरेक्टर राज कोचिंग, डायरेक्टर मोटिवेशन कोचिंग सहित अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे।